पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर में हुए 182 यूनिट
जयपुर , 3 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान की ओर से संस्थान प्रांगण सेक्टर 3, विद्याधर नगर में रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का अयोजन हुआ । रक्तदान शिविर में जयपुर सहित पाली,अजमेर,सीकर,झुंझनू,चुरू, दौसा, करौली सहित अन्य जिलों से रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 182 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमे महिलाओं ने भी रक्तदान करने में अपनी भागीदारी निभाई।
संस्थान के प्रवक्ता एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पूर्व सदस्य भवानी शंकर माली ने बताया कि रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरसीए के पूर्व अध्यक्ष एवं जालौर सिरोही लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट देकर सम्मान किया। वैभव गहलोत ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं हो सकता, रक्त की बूंद से किसी की जान बचाई जा सकती है इसलिए रक्तदान महादान होता है।
रक्तदान शिविर के संयोजक धनराज सिंगोदिया को महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान जयपुर शहर युवा इकाई के अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी गई ।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री गिर्राज गर्ग, संस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल पवार, अध्यक्ष अनुभव चंदेल, उपाध्यक्ष हनुमान सहाय सैनी, कोषाध्यक्ष भागचंद सैनी, सुनिल गहलोत, बहादुर मल सैनी, बी एल मालाकार, गुलाब इंदौरा, पूनम चंद कच्छावा, राम प्रसाद राकसिया, जुगल किशोर सैनी, सुरेश सैनी रेलवे, मदन सैनी, तन्मय सैनी एडवोकेट,डॉक्टर तनु सैनी, चेताली सैनी, मोनिका सैनी ऐडवोकेट,रजनी मेहरवाल, अनिता सैनी, डॉ. रेनू सैनी, राकेश माली, सिंगर गणेश माली रामपुरा,पंकज सिंगोदिया, देवेश सैनी,केसी तलवारिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा रक्तदाताओं का सम्मान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।