पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख 69 हजार बरामद

पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख 69 हजार बरामद
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख 69 हजार बरामद


भरतपुर, 23 मार्च (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र डीग कुम्हेर में गठित एसएसटी व पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 18 लाख 69 हजार 450 रुपये बरामद किए। यह राशि नोज पालीवाल पुत्र देवी प्रसाद पालीवाल निवासी अतरौली जिला अलीगढ़ हाल निवासी कनाडा से बरामद की गई।

उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल ने बताया कि पकड़ी गई नकदी के संबंध में अग्रिम कार्यवाही किये जाने के लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया। जिस पर आयकर विभाग के भूरी सिंह आयकर अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर जब्त राशि की जांच की जाकर राशि को अग्रिम कार्यवाही के लिए अपने कब्जे में लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनुराधा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story