अंतरराष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव का समापन
अजमेर, 9 सितंबर (हि.स.)। भारत में सूफीवाद की पवित्र कलाओं का सबसे बड़ा आध्यात्मिक उत्सव 17वां अंतरराष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव (आईएसआरएफ) में 500 से अधिक पवित्र कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं और कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिन्हें 250,000 से अधिक लोगों ने देखा और देखा।
अजमेर में 17वें अंतरराष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव के अंतिम दिन विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ दर्शकों की ओर से असाधारण उत्साह देखा गया, जिसमें भारत के लगभग 40 राज्यों के शिक्षाविद, विद्वान, लेखक, जाने-माने सूफी कलाकार और सुलेखक शामिल थे। 32 विभिन्न देशों के कलाकारों ने भी दृश्य प्रस्तुत किए, जो अरबी और फारसी मूल के थे। सभी कलाकारों को भागीदारी प्रमाण पत्र, उत्कृष्टता पुरस्कार और खुद्दाम ए ख्वाजा समुदाय के बुजुर्गों द्वारा चिश्ती सूफी दस्तारबंदी प्रदान की गई।
दरगाह अजमेर शरीफ के महफिल खाने में सुलेख शिलालेखों और सूफी कलाओं के मनोरम प्रदर्शन पर सेमिनार पूरे दिन चलते रहे, वहीं रबी-उल-अव्वल का शानदार महीना वार्षिक सूफी रंग महोत्सव के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।
डॉ. फहीम खान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को देश और पूरी मानव जाति की सेवा में उनके कई वर्षों के दूरदर्शी नेतृत्व और त्रुटिहीन निर्देशन के लिए वैश्विक शांति पुरस्कार प्रदान किया गया। पवित्र दरगाह खुद्दाम-ए-ख्वाजा साहब के संरक्षकों ने भी दस्तारबंदी की रस्म के साथ उन्हें बधाई दी।
कुरुक्षेत्र से आर्यसमाज के प्रकाश महाराज को भी अंतरधार्मिक सद्भाव के प्रतीक के रूप में सम्मानित किया गया।
खुद्दाम-ए-ख्वाजा साहब के कई वरिष्ठ सैयद मेहताब चिश्ती साहब, सैयद रियाजुद्दीन चिश्ती साहब, सैयद जाकिर चिश्ती, सैयद मेहराज चिश्ती, सैयद फुजैल हुसैन 17वें अंतरराष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव के उद्घाटन और समापन समारोह में चिश्ती, सैयद अफशान चिश्ती - पूर्व सदस्य मौलाना आज़ाद फाउंडेशन, भारत सरकार, सैयद दानिश चिश्ती, सैयद मारिफ़ चिश्ती, ब्लॉगर शेख मोहम्मद चिश्ती, सैयद फ़राज़ चिश्ती, सैयद अनस कप्तान, चिश्ती सूफी समुदाय के सदस्य भी नागरिक समाज के प्रमुख अतिथियों में शामिल थे और अजमेर शहर के अंतरधार्मिक नेता भी शामिल हुए। 17वें अंतरराष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव के इस समापन समारोह में फैसल कुरैशी, रेहान नवाज़, महोत्सव निदेशक अज़ीम मेमन शेख, स्वयंसेवक अमन शेख, लुज़िना खान सहित चिश्ती फाउंडेशन के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
आईएसआरएफ के अंतिम दिन, दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन और चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने शाम के सत्र में भाग लेने वाले सभी गणमान्य लोगों को धन्यवाद दिया, जिसका संचालन सैयद राहत हुसैन मोतीवाला ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।