राजस्थान में 16 आरएएस अधिकारियों के तबादले, तीन जिलों के एडीएम बदले
जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार को कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 16 अधिकारियों का तबादला किया गया है। विभाग की ओर से जारी आदेश में इन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।
आदेश के अनुसार हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पाली, गौरव बजाड़ को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा, रामरतन सौंकिया को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनूं, डॉ नरेन्द्र कुमार थोरी को शासन उप सचिव उच्च शिक्षा विभाग, ओम प्रकाश विश्नोई प्रथम को अतिरिक्त आयुक्त (चतुर्थ) जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा) जोधपुर, राकेश कुमार-प्रथम को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, राधेश्याम डेलू को जिला आबकारी अधिकारी अजमेर, रणजीत सिंह को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सीकर, महावीर सिंह-द्वितीय को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रवर्तन) मुख्यालय अजमेर, डॉ गोरधन लाल शर्मा को उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर जयपुर, रवीन्द्र कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) नागौर, निशा सहारण को उपखंड अधिकारी अरांई (अजमेर), प्रतिभा डोटासरा को सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग चूरू, रोहित चौहान को उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा (भीलवाड़ा), बंशीधर योगी को उपखंड अधिकारी करेडा (भीलवाड़ा), संजय कुमार-द्वितीय को उपखंड अधिकारी रावतसर (हनुमानगढ़) के पद पर भेजा गया है। साथ ही, झुंझुनूं के अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झुंझुनूं का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।