राज्य सरकार ने सर्वे कराकर 1575 परिवारों को बीपीएल सूची में जोड़ा- ग्रामीण विकास राज्य मंत्री
जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष सर्वे करवाकर बीपीएल सूची में 1 हजार 575 नए पात्र परिवारों का नाम जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में बीपीएल परिवारों की कुल संख्या 22 लाख 47 हजार 641 है।
देवासी प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 में प्रदेश में हुए बीपीएल सर्वे के अनुसार बीपीएल परिवारों की कुल संख्या 17 लाख 36 हजार 200 थी। उन्होंने बताया कि गत सरकार द्वारा बीपीएल सूची में से 1474 परिवारों के नाम हटाए गए।
उन्होंने जानकारी दी कि सभी पात्र परिवारों को बीपीएल श्रेणी में जोड़े जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा द्विस्तरीय अपील प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है। अपील प्रक्रिया द्वारा बीपीएल सूची 2002 में पात्र परिवारों को जोड़ने की प्रक्रिया अनवरत जारी है।
इससे पहले विधायक शत्रुघन गौतम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा कि बीपीएल सर्वे भारत सरकार के निर्देशानुसार करवाया जाता है। इस संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त होने पर नवीन बीपीएल सर्वे करवाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 25 सितम्बर, 2006 के विभागीय आदेश द्वारा बीपीएल 2002 सूची से वंचित पात्र परिवारों को जोड़ने के लिए द्विपक्षीय अपील का प्रावधान है। जिसके अनुसार प्रथम अपील संबंधित उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार एवं द्वितीय अपील जिला कलक्टर को की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।