13 आईपीएस के तबादले : राजीव शर्मा एसीबी में डीजी, श्रीवास्तव मुख्यमंत्री की सुरक्षा में नियुक्त
जयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। राज्य की भजनलाल सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। लंबे समय बाद एसीबी में डीजी की नियुक्ति हुई हैं। महानिदेशक (डीजी) लॉ एंड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा को एसीबी में महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, आईजी गौरव श्रीवास्तव अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सूची में आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को आईजी मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सर्तकता लगाया गया हैं। आईपीएस विकास कुमार का जोधपुर रेंज आईजी, राहुल प्रकाश को भरतपुर रेंज आईजी और आईपीएस ओमप्रकाश द्वितीय को डीआईजी पाली रेंज लगाया गया है। अंशुमन भोमिया को आईजी एटीएस, प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी सीआईडी (क्राइम ब्रांच), एचजी राघवेन्द्र सुहासा को आईजी रेलवे, हिंगलाजदान को आईजी पुलिस रूल्स, जय नारायण को आईजी इंटेलिजेंस औऱ आईजी अनिल कुमार टांक को लॉ एंड ऑर्डर लगाया गया है।
सूची में राजीव कुमार शर्मा को महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर, एचजी, रविदत्त गौड़ को महानिरीक्षक कोटा रेंज कोटा, विकास कुमार को महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर, राजेन्द्र सिंह को पुलिस आयुक्त जोधपुर, जय नारायण को महानिरीक्षक पुलिस इन्टेलिजेंस राजस्थान जयपुर, राहुल प्रकाश को महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।