बीकानेर में 123 वर्ष पुरानी परम्परा : भगवान श्रीराम की हस्तलिखित जन्मकुंडली का वाचन
बीकानेर, 17 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी पर्व पूरे देश भर में चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना के साथ मनाया जाता है। हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन त्रेता युग में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। रामनवमी पर भगवान श्रीराम के मंदिरों में विभिन्न आयोजन कर भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
शहर के तेलीवाड़ा चौक स्थित प्राचीन रघुनाथ मंदिर में इस दिन भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली के वाचन की विशेष परम्परा है। पीढ़ी दर पीढ़ी एक ही परिवार के सदस्यों की ओर से मंदिर परिसर में स्थित वीर हनुमान की प्रतिमा के समक्ष भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली का वाचन किया जाता है। बताया जा रहा है कि पिछले 123 साल से इस मंदिर में हस्तलिखित भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली के वाचन की परम्परा चली आ रही है। इस बार भी बुधवार को इस कुंडली का वाचन हुआ। कुंडली वाचन परिवार से जुड़े पंडित लक्ष्मीनारायण रंगा के अनुसार उनके दादा ज्योतिषाचार्य पंडित शिवरतन रंगा ने इस परम्परा की शुरूआत की। उन्होंने करीब सत्तर साल से अधिक समय तक भगवान श्रीराम की कुंडली का वाचन रामनवमी के दिन किया। रंगा के अनुसार वे पिछले 33 साल से भगवान श्रीराम की कुंडली का वाचन कर रहे है। रंगा का दावा है कि देशभर में केवल बीकानेर के तेलीवाड़ा चौक स्थित रघुनाथ मंदिर में ही रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली का वाचन होता है। कुंडली एक शताब्दी से अधिक पुरानी है और हस्तलिखित है। भगवान हनुमान की मूर्ति के समक्ष कुंडली का वाचन किया जाता है।
रामनवमी के दिन मंदिर परिसर में हुए कुंडली वाचन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोगों ने आस्था और श्रद्धा भाव के साथ सुना। रामनवमी और कुंडली वाचन परम्परा की तैयारियां कई दिनों पूर्व शुरू हो गयीं थीं। बच्चों से बुजुर्ग तक और महिलाएं रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली को सुनने के लिए मंदिर परिसर में विशेष रूप से उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।