दादू दयालजी मेले के लिए 12 रेलसेवाओं का नरैना में होगा अस्थाई ठहराव

दादू दयालजी मेले के लिए 12 रेलसेवाओं का नरैना में होगा अस्थाई ठहराव
WhatsApp Channel Join Now
दादू दयालजी मेले के लिए 12 रेलसेवाओं का नरैना में होगा अस्थाई ठहराव


अजमेर, 29 फरवरी(हि.स)। उत्तर पश्चिम रेलवे ने दादू दयाल जी मेले के लिए बारह रेलसेवाओं का नरैना रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया है। यह रेलगाड़ियां बारह मार्च से बीस मार्च तक दो मिनट नरैना स्टेशन पर रुक कर जाएंगी।

जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो 12 मार्च 24 से 20 मार्च 24 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 21.37 बजे आगमन एवं 21.39 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेलसेवा जो 11 मार्च 24 से 19 मार्च 24 तक योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 04.29 बजे आगमन एवं 04.31 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो 12 मार्च 24 से 20 मार्च 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 15.11 बजे आगमन एवं 15.13 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 11 मार्च 24 से 19 मार्च 24 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 10.45 बजे आगमन एवं 10.47 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो 12 मार्च 24 से 20 मार्च 24 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 19.05 बजे आगमन एवं 19.07 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा जो 11 मार्च 24 से 19 मार्च 24 तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 05.28 बजे आगमन एवं 05.30 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो 13 मार्च 24 व 18 मार्च 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.02 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो 12 मार्च 24, 14 मार्च 24 व 19 मार्च 24 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.31 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो 14 मार्च 24 व 16 मार्च 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.02 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो 15 मार्च 24 व 17 मार्च 24 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.31 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 15013, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो 12 मार्च 24 से 20 मार्च 24 तक काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 14.17 बजे आगमन एवं 14.19 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 15014, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा जो 11 मार्च 24 से 19 मार्च 24 तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 11.01 बजे आगमन एवं 11.03 बजे प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story