सात विधानसभा क्षेत्रों में जांच के दौरान 11 नामांकन पत्र रद्द

WhatsApp Channel Join Now
सात विधानसभा क्षेत्रों में जांच के दौरान 11 नामांकन पत्र रद्द


जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में उपचुनाव के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों के नामांकन-पत्रों की सोमवार को संवीक्षा हुई। 25 अक्टूबर तक 94 अभ्यर्थियों ने कुल 118 नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए थे। जांच में कुल 11 नामांकन-पत्र रद्द हुए हैं। नामांकन-पत्र वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि जांच के दौरान दौसा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक चार नामांकन-पत्र रद्द हुए हैं। खींवसर और देवली-उनियारा में दाे-दाे तथा झुंझुनू, चौरासी और सलूम्बर में एक-एक नामांकन रद्द हुए हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नामांकन-पत्र रद्द नहीं हुआ है। इस प्रकार, कुल 11 नामांकन-पत्र रद्द हुए हैं, जिससे 10 अभ्यर्थियों की अभ्यर्थना समाप्त हो गई है। महाजन के अनुसार सात विधानसभा क्षेत्रों में जांच के बाद अभ्यर्थियों की संख्या 84 रह गई है। बुधवार 30 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story