दसवां मैजेस्टिक एक्सपो 28 से
बीकानेर, 26 जून (हि.स.)। महिलाओं के गृह, लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने, उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के उद्देश्य को लेकर लम्बे समय से लघु उद्योग भारती प्रयत्नशील है। इसे निरन्तरता प्रदान करने के लिए समय -समय पर प्रदर्शनी कर जनता का ध्यानाकर्षण भी करती है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दसवें मेजेस्टिक एक्सपो का आयोजन शुक्रवार 28 जून से रवीन्द्र रंगमंच के सामने स्थित कपिल धारा में करने जा रही है।
इस संबंध में आयोजनकर्ता राखी चौरड़िया ने जेएनवी कॉलोनी स्थित कैफियो में पत्रकारों को तीन दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी की जानकारी दी। राखी चौरड़िया ने बताया कि मेजेस्टिक एक्सपो का शुभारंभ 28 तारीख को शाम 5.30 बजे शहर के गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति में समारोह पूर्वक किया जाएगा। साथ ही फूड कोर्ट, बच्चों के झूले, लाइव म्यूजिक जैसे मनोरंजन प्रदान करने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। एक्सपो में 90 से अधिक दुकानें सजेंगी, जहां बीकानेर सहित देशभर के उत्पादन प्रदर्शन के साथ विक्रय किए जाएंगे। अभी तक 60 स्टाल बुक हो चुकी है। प्रदर्शनी का समय दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिदिन रहेगा। वहीं लघु उद्योग भारती बीकानेर चैप्टर के उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि संस्था के माध्यम से कमजोर तबके की महिलाओं के हुनर को निखारने , उद्यम को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। प्रदर्शनी में ऐसी महिलाओं को सहयोग देकर प्लेटफार्म प्रदान किया गया है। इस अवसर पर आयोजन कर्ता राखी चौरड़िया के साथ राजेश गोयल, प्रिया जैन ने पोस्टर का विमोचन भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।