बीकानेर में हाेगा 1008 कन्या पूजन

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में हाेगा 1008 कन्या पूजन


बीकानेर, 19 मार्च (हि.स.)। श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मण्डल संस्थान एवं मां सती माता भक्त मंडल द्वारा आयोजित होने वाले 1008 कन्या पूजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही रामनवमी पर होने वाली कन्या पूजन में शहर में लाइट, पानी, बिजली, सफाई एवम पुलिस व्यवस्था की प्रशासन दुवारा पुख्ता इंतजाम करवाने की मांग का ज्ञापन भी विधायक जेठानंद व्यास काे दिया गया।

आयाेजन से जुड़े राजेश छंगाणी ने बताया कि इस अवसर पर ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के अधिष्ठाता रामेश्वरानंदजी पुराेहित, बीकानेर रेंज के पुलिस आईजी ओम प्रकाश, उद्योगपति समाजसेवी द्वारका पचीसिया, समाजसेवी सुभाष मित्तल, सीताराम कच्छावा, प्रमोद छंगाणी, संस्था के कार्यक्रम के अध्यक्ष भेरूरत्न ओझा, मनीष छंगाणी, नारायण दास छंगाणी, यशराज छंगाणी, गिरिराज भादाणी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अतिथियाें ने आयोजन को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है की अपील की। साथ ही कहा कि हर घर मोहल्लों से माता स्वरूप कन्याओं का लाकर पुजन करवा कर माता रानी का आशीर्वाद लेवें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story