सात शहराें का पारा पांच डिग्री से नीचे, अब मिलेगी राहत

WhatsApp Channel Join Now
सात शहराें का पारा पांच डिग्री से नीचे, अब मिलेगी राहत


जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में तेज सर्दी का दाैर जारी है। हालांकि कई शहराें के पारे में उछाल आया है। प्रदेश के 7 शहराें का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 2 डिग्री के साथ कराैली की रात सबसे सर्द रही। इसके अलावा अलवर, फतेहपुर, दाैसा,जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागाैर में तेज सर्दी बनी हुई बाकी शहराें में पारा चढ़ने से राहत मिली है। उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में सुबह कोहरा भी रहा। वहीं, जयपुर सहित 8 जिलों में आज भी पांचवीं और आठवीं तक के बच्चों की छुट्‌टी है। हालांकि, मकर संक्रांति बाद से सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई है। जयपुर में अच्छी धूप खिलने के साथ हवाएं चली। इससे दिन और रात के पारे में बढ़ाेतरी हुई है। इससे आमजन काे तेज सर्दी से राहत मिली है। माैसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य में कहीं-कहीं पर शीत लहर व पूर्वी राज्य में कहीं कहीं हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। राजस्थान में अधिकतम तापमान पाली में 26.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान करौली में 2.0 डिग्री दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story