शिविरा पंचांग में संशोधन, तृतीय परख व परीक्षा परिणाम की नई तिथियां जारी
जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा विभाग द्वारा शिविरा पंचांग संशोधन के तहत विद्यार्थियों की तृतीय परख एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम की संशोधित तिथियों को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार अब तृतीय परख परीक्षा 27 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं, वार्षिक परीक्षा परिणाम 30 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित विद्यालयों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संशोधित तिथियों के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। संशोधन का उद्देश्य शैक्षणिक कार्यों को सुव्यवस्थित करना एवं परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना बताया गया है।
विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध रूप से परीक्षा संबंधी तैयारियां पूर्ण करें तथा विद्यार्थियों को नई तिथियों की जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

