विद्या भारती के शैक्षणिक उन्नयन पर की चर्चा : प्रांत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
विद्या भारती के शैक्षणिक उन्नयन पर की चर्चा : प्रांत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन


जोधपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रांत विद्वत परिषद की क्षेत्रीय सचिव विद्या भारती प्रोफेसर लाल सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में विद्या भारती के शैक्षणिक उन्नयन और समाज प्रबोधन के कार्य विषय पर श्रुतम में प्रांत स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता क्षेत्रीय सह संयोजक विद्वत परिषद डॉ. बृजेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में विद्वत परिषद की भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें भारतीय ज्ञान परम्परा को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक स्थांतरित करने के लिए सतत प्रयास करते रहना है।

युगानुकुल नवीन तकनीक का इस्तेमाल किया जाए और समाज में प्रचलित नकारात्मक विमर्श को दूर करने के लिए प्रयास किया जाए। साथ ही उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष में समाज प्रबोधन के लिए जिला स्तर पर प्रबुद्ध जन संगोष्ठी के आयोजन के लिए सुझाव दिया। इस अवसर पर विद्वत परिषद के प्रांत संयोजक चेतन प्रकाश सैन ने कार्यशाला में पधारे जिला संयोजकों से आगामी सत्र की कार्य योजना और गत सत्र की गतिविधियों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में जोधपुर जिला संयोजक डॉ. महेश चन्द्र शर्मा, जोधपुर महानगर संयोजक डॉ. शैलेन्द्र स्वामी, जालोर संयोजक प्रकाश चौधरी, बालोतरा संयोजक सत्यनारायण अवस्थी, नागौर संयोजक डॉ. कविता भाटी और बाली संयोजक नारायण सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांत संयोजक चेतन प्रकाश सैन ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story