रिफ का 12वां संस्करण 31 जनवरी से : कल्चर एम्बेसडर बनी राजस्थानी मधु

WhatsApp Channel Join Now
रिफ का 12वां संस्करण 31 जनवरी से : कल्चर एम्बेसडर बनी राजस्थानी मधु


जोधपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान पर्यटन विभाग एवं कला, साहित्य, संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग द्वारा एवं स्टेज ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिल कर राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 12वां संस्करण 31 जनवरी से 4 फरवरी तक जोधपुर में सर्किट हाउस रोड स्थित मिराज सिनेमा में आयोजित होगा। इसकी क्लोजि़ंग सेरेमनी और अवॉर्ड नाइट चार फरवरी को मेहरानगढ़ फोर्ट में मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष रिफ 2026 का थीम सिनेमास्थान- आपका लेंस, हमारा राजस्थान है। रिफ2026 के लिए मायूमी उर्फ राजस्थानी मधु को कल्चरल ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। राजस्थानी मधु के नाम से प्रसिद्ध मायूमी, टोक्यो (जापान) की रहने वाली एक जापानी महिला हैं, जिन्हें वर्ष 2009 में पहली बार राजस्थानी लोक संस्कृति से परिचय हुआ। उसी दौरान उन्होंने घूमर और कालबेलिया नृत्यों को देखा और उनसे गहरा लगाव हो गया। इस कला से प्रेरित होकर उन्होंने विख्यात कलाकारों, विशेष रूप से आशा सपेरा, से प्रशिक्षण प्राप्त किया। आज राजस्थानी मधु जापान में घूमर और कालबेलिया नृत्यों का शिक्षण देती हैं और भारतीय एवं जापानी संस्कृतियों के बीच एक सशक्त सांस्कृतिक सेतु के रूप में कार्य कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story