राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान परिसर में सुंदरकाण्ड पाठ

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान परिसर में सुंदरकाण्ड पाठ


राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान परिसर में सुंदरकाण्ड पाठ


जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान परिसर के हनुमान मंदिर में सुंदरकाण्ड पाठ एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। आयोजन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान परिवार के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें चिकित्सकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

सुंदरकाण्ड पाठ के अवसर पर हनुमान मंदिर को पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया। संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से सुंदरकाण्ड पाठ में सहभागिता की, जिससे पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान कर्मचारी संघ के महासचिव राहुल अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन संस्थान में प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया जाता है, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहता है। आयोजन के माध्यम से आपसी सौहार्द, समरसता एवं धार्मिक भावना का सशक्त संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, संयुक्त निदेशक जे.पी. शर्मा, उपनिदेशक चंद्रशेखर शर्मा, कर्मचारी संघ अध्यक्ष तरुण निमिवाल, महासचिव राहुल अग्रवाल सहित संघ के सदस्य सीताराम शर्मा, सुभाष डांगी, कृष्ण गोपाल, अरविन्द, केशव, मंजीत, लेखराज, आशीष, मुकेश, नितिन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story