राज्यपाल की ओर से अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल की ओर से अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की ओर से गुरुवार को अजमेर में गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की गई।

अजमेर दरगाह पहुंचने पर राज्यपाल की ओर से जियारत कर चादर चढ़ाई गई। राज्यपाल के परिसहाय प्रवीण नायक और उप सचिव मुकेश कलाल ने चादर पेश की।

सालाना उर्स के अवसर पर राज्यपाल बागडे का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। अपने संदेश में बागडे ने ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के अमन और मोहब्बत के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब का उर्स विविधता में एकता की भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने भारत को संत-महात्माओं और पीर पैगम्बरों के जीवन मूल्यों से जुड़ी संस्कृति का बताते हुए उनके सद्भाव के विचारों के लिए सभी को मिलकर कार्य करने पर जोर दिया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story