राजस्थान विश्वविद्यालय में अरावली संरक्षण को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान विश्वविद्यालय में अरावली संरक्षण को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन


जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर राजधानी में छात्र और युवा सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में अरावली बचाओ आंदोलन के तहत सांकेतिक प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता कमल चौधरी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरपीएल) के बैनर तले किया।

कमल चौधरी ने कहा कि अरावली केवल राजस्थान की ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत की जीवन रेखा है। इसके क्षरण से जल, पर्यावरण और जैव विविधता पर गंभीर संकट उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि अरावली बचेगी तो राजस्थान बचेगा। यह लड़ाई आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की है। प्रदर्शन में विद्यार्थियों, युवाओं और पर्यावरण प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। आंदोलन के दौरान पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story