राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से


अजमेर, 19 दिसम्बर(हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने वर्ष 2026 का वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

बोर्ड सचिव गजेन्द्र सिंह राठौड़ की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2026 गुरुवार 12 फरवरी से शुरू होकर बुधवार 11 मार्च 2026 को समाप्त होंगी। परीक्षा का समय प्रात: साढ़े आठ से पौने बारह बजे तक का रहेगा। उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय मूक बधिर परीक्षा वर्ष 2026 शुक्रवार 13 फरवरी 26 से शुरू होंगी यह परीक्षा मंगलवार 10 मार्च 2026 तक चलेंगी। बोर्ड सचिव के अनुसार परीक्षा का कुल समय सवा चार घंटे होगा। इसमें मूक बधिर विशेष आवश्यकयता वाले परीक्षार्थियों को देय अतिरिक्त एक घंटे का समय भी शामिल है।

राजस्थान बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं यानी माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका मूक बधिर परीक्षा भी गुरुवार, 12 फरवरी 26 से शुरू होंगी और मंगलवार 24 फरवरी 26 को समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह साढ़े आठ से पौने एक बजे तक का रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

Share this story