युवाओं को 10 लाख रोजगार देने के संकल्प पर काम कर रही सरकार : मुख्य सचिव

WhatsApp Channel Join Now
युवाओं को 10 लाख रोजगार देने के संकल्प पर काम कर रही सरकार : मुख्य सचिव


जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को बेहतर शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा समयबद्ध और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी क्षेत्र में 4 लाख और निजी क्षेत्र में 6 लाख सहित कुल 10 लाख रोजगार सृजित करने के लक्ष्य पर लगातार काम किया जा रहा है।

मुख्य सचिव शुक्रवार को शासन सचिवालय में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के हितधारकों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उद्योगों और आईटीआई के बेहतर समन्वय, संस्थान प्रबंधन समितियों (आईएमसी) को मजबूत करने तथा आईटीआई के सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के अधिक से अधिक आईटीआई को उद्योगों से जोड़ा जाए, ताकि विद्यार्थियों को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ उद्योगों की व्यावहारिक जानकारी भी मिल सके।

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की सफल कार्यप्रणालियों और नवाचारों को अपनाकर राजस्थान के आईटीआई को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।

उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए झालावाड़ आईटीआई की सराहना करते हुए अन्य आईटीआई को भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन कर शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में संस्थान प्रबंधन समितियों को अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े आईटीआई अधिकारियों को अपने संस्थानों में संचालित ट्रेड्स और प्रस्तावित नए ट्रेड्स की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए।

साथ ही सभी आईटीआई के दीक्षांत समारोह की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने को भी कहा।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग संदीप वर्मा, प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास भवानी सिंह देथा, शासन सचिव श्रम विभाग पी. रमेश, शासन सचिव वित्त (व्यय) विभाग टीना सोनी, आयुक्त कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग रिशव मंडल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेशभर के आईटीआई प्राचार्य एवं अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story