मुख्यमंत्री गुरुवार को हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉनक्लेव का करेंगे शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री गुरुवार को हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉनक्लेव का करेंगे शुभारंभ


जयपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉनक्लेव का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री शर्मा गुरुवार, 18 दिसंबर को जयपुर स्थित होटल मैरियट में इस कॉनक्लेव का शुभारंभ करेंगे।

शर्मा हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉनक्लेव में राजस्थान की हरित अर्थव्यवस्था पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन व ‘मेरी लाइफ-सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट‘ पोस्टर का विमोचन करेंगे। इस दौरान संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन आनंद कुमार व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष आलोक गुप्ता उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story