मरुधर एक्सप्रेस के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

WhatsApp Channel Join Now
मरुधर एक्सप्रेस के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन


कल से 45 मिनट पहले पहुंचने लगेगी जोधपुर, जोधपुर से सुबह 8.35 बजे चलना हुई प्रारंभ

जोधपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। रेलवे द्वारा एक जनवरी से लागू की गई नई समय सारणी के अनुसार मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसके अंतर्गत जहां मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी,वहीं वाराणसी सिटी से जोधपुर आने वाली ट्रेनें निर्धारित समय से पहले पहुंचेंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि नई समय सारणी के अंतर्गत ट्रेन संख्या 14854/14864/14866 तथा 14853/14863/14865 के संचालन समय में स्पीड-अप के तहत आंशिक परिवर्तन किया गया है। नई समय सारणी के अनुसार मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से सुबह 8.25 बजे के स्थान पर अब 8.35 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन गंतव्य पर सुबह 7.40 बजे के बजाय 7.00 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार वाराणसी सिटी से जोधपुर के लिए चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस अब शाम 4.25 बजे के स्थान पर 4.40 बजे रवाना होकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर अगले दिन (2 जनवरी से) शाम 6.15 बजे के बजाय 5.30 बजे पहुंचेगी। इस परिवर्तन से यात्रियों को समय की बचत के साथ-साथ आगे की कनेक्टिंग ट्रेनों को पकडऩे में भी सुविधा मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story