भगवान श्री विश्वकर्मा का 81वां जयंती महोत्सव 29 से

WhatsApp Channel Join Now
भगवान श्री विश्वकर्मा का 81वां जयंती महोत्सव 29 से


जोधपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। शिल्पी व काष्ठकारों के आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा का 81वां जयंती महोत्सव माघ सुदी त्रयोदशी 31 जनवर को श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जाएगा। इस संदर्भ में मंदिर में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि महोत्सव के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले दिन 29 जनवरी को बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में सुबह 10 बजे बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए महिला संगठन द्वारा रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तीस जनवरी को बाईजी का तालाब, गंगाराम प्याऊ भवाद, कागड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में रात्रि नौ बजे से जागरण तथा 31 जनवरी को मंदिर में सुबह 8.15 बजे हवन व आरती के पश्चात 9.15 बजे ध्वजारोहण होगा।

सुबह 11.15 बजे मंसुरिया स्थित श्री विश्वकर्मा छात्रावास में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, समाज उत्थान के बारे में विचार गोष्ठी तथा 75 बसंत पूर्ण कर चुके वरिष्ठजनों एवं प्रशासनिक सेवा में चयनित अधिकारियों के सम्मान के बाद दोपहर 1.15 बजे अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलश व विभिन्न झांकी युक्त शोभायात्रा रवाना की जाएगी, जिसमें पुरुष सफेद वस्त्र व केसरिया साफा एवं महिलाएं लाल चुनड़ी परिवेश में शामिल होंगे।

कलश व शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए शाम 5 बजे श्री विश्वकर्मा मंदिर बाईजी का तालाब पहुंचेगी। मंदिर कमेटी द्वारा कलश व शोभायात्रा का स्वागत कर आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story