बीकानेर में 25 दिसंबर से चार दिवसीय महेश ट्रेड फेयर, स्वदेशी उत्पादों और हस्तशिल्प को मिलेगा मंच
बीकानेर, 22 दिसंबर (हि.स.)। सामाजिक समरसता, स्वावलंबन और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीकानेर संभाग मुख्यालय के ग्रामीण हाट में 25 दिसंबर से चार दिवसीय महेश ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। यह मेला माहेश्वरी सभा शहर बीकानेर और बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए बाबूलाल मोहता ने बताया कि ट्रेड फेयर में समाज के उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प, स्वदेशी उत्पाद और घरेलू उद्योगों से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी व विक्रय के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के हुनर, उद्यमिता और स्वदेशी उत्पादों को व्यापक मंच उपलब्ध कराना है।
ललित झंवर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए समाज की महिलाओं को स्टॉल विशेष रियायती दरों पर उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।
संयोजक आज्ञाराम पेड़ीवाल, महेश दम्माणी और नरेंद्र राठी ने बताया कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारिवारिक गतिविधियां और सामाजिक सहभागिता से जुड़े विविध आयोजन भी होंगे, जिससे यह आयोजन केवल व्यापारिक ही नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मंच के रूप में भी उभरेगा।
महासभा कार्यसमिति सदस्य बाबूलाल मोहता ने कहा कि यह ट्रेड फेयर युवाओं और महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर देगा। वहीं, रघुवीर झंवर, पवन राठी, जितेंद्र डागा और गौरव मूंदड़ा ने बताया कि आयोजन को इंश्योरेंस कवर दिया गया है तथा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, फायर ब्रिगेड और मेडिकल सुविधा जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

