बीकानेर में माहेश्वरी समाज का चार दिवसीय व्यापार मेला गुरुवार से,

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में माहेश्वरी समाज का चार दिवसीय व्यापार मेला गुरुवार से,


बीकानेर, 24 दिसंबर (हि.स.)। सामाजिक समरसता, स्वावलंबन और सांस्कृतिक परंपराओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से माहेश्वरी सभा शहर, बीकानेर तथा बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय विशाल व्यापार मेले का आयोजन गुरुवार से ग्रामीण हाट, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर में किया जाएगा। मेले का उद्घाटन एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम गुरुवार को दोपहर 12 बजे तथा लोकार्पण समारोह शाम 5 बजे आयोजित होगा।

मेले में समाज के बंधुओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, स्वदेशी उत्पादों, घरेलू उद्योगों के उत्पादों सहित विभिन्न प्रकार की विक्रय स्टॉल्स लगाई जाएंगी। आयोजन का उद्देश्य समाज में छिपी उद्यमिता और कौशल को मंच प्रदान कर स्वरोजगार को बढ़ावा देना है।

माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अनिल सोनी और जिला अध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को स्टॉल विशेष रियायती दरों पर उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे अपने उत्पादों को बाजार से जोड़कर आत्मनिर्भर बन सकें।

आयोजन से जुड़े आज्ञाराम पेड़ीवाल, महेश दम्मानी और नरेंद्र राठी ने बताया कि मेला प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। महासभा कार्यसमिति सदस्य डॉ. बाबूलाल मोहता, रामकुमार मूंधड़ा और अंकित बिन्नाणी ने कहा कि यह व्यापार मेला युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और समाज के समग्र उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story