प्रसन्न सागर महाराज का रविवार को होगा भव्य मंगल प्रवेश

WhatsApp Channel Join Now
प्रसन्न सागर महाराज का रविवार को होगा भव्य मंगल प्रवेश


जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। 557 दिन की लगातार मौन साधना एवं बारह हजार से अधिक उपवास तथा निराहार मौन साधना करने वाले प्रसिद्ध दिगम्बर जैन संत, अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ससंघ का आठ वर्ष पश्चात जयपुर में रविवार को भव्य मंगल प्रवेश होगा। इस अवसर पर चारदीवारी के मुख्य बाजारों में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी ।

अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज जयपुर प्रवास समिति जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि दिगम्बर संत प्रसन्न सागर महाराज आचार्य बनने के बाद पहली बार जयपुर आ रहे हैं। अग्रवाल कॉलेज से प्रातः 8 बजे गाजे-बाजे एवं लवाजमे के साथ रवाना होने वाली विशाल शोभायात्रा में पहली बार 1 हजार 251 महिलाएं सिर पर मंगल कलश के साथ आचार्य श्री ससंघ की अगवानी करेंगी। आचार्य श्री ससंघ के मंगल प्रवेश जुलूस एवं आठ दिवसीय भगवत जिनेन्द्र महा अर्चना महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठान के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन किया गया ।

समिति के उपाध्यक्ष राजेश राम का एवं अशोक जैन ने बताया कि मंगल प्रवेश के उपरांत धर्मसभा आयोजित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story