दूध पिलाकर दी नववर्ष की शुभकामनांए

WhatsApp Channel Join Now
दूध पिलाकर दी नववर्ष की शुभकामनांए


दूध पिलाकर दी नववर्ष की शुभकामनांए


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। समाज को नशा मुक्त बनाने की प्रेरणा देने के साथ नववर्ष-2026 की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को राजधानी में लोगों को जगह-जगह दूध पिलाकर नए साल की शुभ कामनाएं दी गई। हर प्रमुख चौराहे, मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शाम ढलते ही गुनगुना मीठा दूध पिलाने का सिलसिला शुरू हो गया। दूध पीने के लिए लोग लाइन में खड़े रहे। उत्साह और जोश के माहौल में दूध के साथ कहीं गर्मागर्म जलेबी, हलवा भी खिलाया गया तो कहीं बड़ों की मनुहार की गई। पांच सौ स्थानों पर पांच लाख से अधिक लोगों को एक लाख लीटर दूध पिलाया गया। मुख्य आयोजन इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी एवं राजस्थान युवा छात्र संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हुआ। यहां शाम 6 बजे फीता काटकर दूध महोत्सव का शुभारंभ किया गया।

स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी के सचिव धर्मवीर कटेवा, राजस्थान युवा छात्र संस्था के पदाधिकारियों सहित अनेक जन प्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों ने लोगों को अपने हाथ से दूध पिलाया। साथ युवाओं को नशा छोडऩे की शपथ भी दिलाई गई। इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी के सचिव धर्मवीर कटेवा ने बताया कि शाम छह से रात बारह बजे तक करीब दस हजार लीटर दूध पिलाया गया। दूध पिलाने के लिए अनेक संस्थाओं के लोगों ने सेवा दीं। वहीं विभिन्न हॉस्टल के युवा समूह में दूध पीने पहुंचे। सम्पूर्ण राजस्थान में 2000 से अधिक स्थानों पर दूध पिलाया गया। प्रदेश में 10 लाख से अधिक लोगों ने दूध पीकर नववर्ष का अभिनंदन किया। अकेले जयपुर शहर में ही 500 से अधिक स्थानों पर दूध वितरण किया गया। सरस डेयरी और लॉटस डेयरी की ओर से विभिन्न स्थानों पर गुनगुना दूध निशुल्क पहुंचाया गया।

राजस्थान वाल्मीकि महासभा युवा प्रकोष्ठ की ओर से पेट्रोल पंप बालाजी मंदिर के बाहर हजारों लोगों को दूध पिलाया गया। स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा ने अपने हाथों से राहगीरों को दूध पिलाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। गोपाल शर्मा ने एक दर्जन स्थानों पर लोगों को दूध पिलाया। संस्था अध्यक्ष उमरवाल ने बताया कि इससे पूर्व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद दूध पिलाकर नशे सहित अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया गया।

इसी कड़ी में छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़, सुभाष चौक, चांदपोल बाजार, किशनपोल बाजार, जौहरी बाजार में अलग-अलग संगठनों और संस्थाओं की ओर से गुनगुना दूध पिलाया गया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में अनेक स्थानों पर भाजपा और भाजपा की विचारधारा के संगठनों की ओर से बड़े स्तर पर दूध महोत्सव मनाय गया। दूध के साथ जलेबी भी खिलाई गई। मुख्य कार्यक्रम सांगानेर कस्बे के सीटीएस बस स्टैंड पर हुआ। विधानी, इंडिया गेट, कल्याणपुरा के तेजाजी मंदिर, थड़ी मार्केट, रीको कांटा, भांकरोटा, जेडीए कॉलोनी, गोविंदपुरा में हजारों की संख्या में लोगों को दूध पिलाया गया। राजस्थान जाट महासभा की ओर से मानसरोवर स्थित केसर नगर चौराहे पर एक हजार से अधिक लोगों को दूध पिलाया गया। अग्रवाल समाज, मालवीय नगर की ओर से अग्रसेन भवन के बाहर दुग्ध महोत्सव आयोजित किया। वीकेआई रोड नंबर पांच स्थित मां अन्नपूर्णा भंडारा स्थल पर पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को दूध पिलाया। भारत विकास परिषद की ओर से मुरलीपुरा स्कीम सर्किल पर दूध पिलाया गया। अनेक निवर्तमान पार्षदों ने पार्षद कार्यालय के बाहर दूध पिलाया।

नववर्ष के अवसर पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने नशे के खिलाफ़ एक सशक्त और प्रेरणादायी पहल करते हुए “नशे से नहीं बल्कि दूध से नववर्ष की शुरुआत” का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा देना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है, और इसकी शुरुआत स्वस्थ जीवनशैली व शुद्ध विचारों से ही संभव है। जाखड़ ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर शिक्षा, संगठन और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि दूध जैसे शुद्ध और पोषक तत्वों से नववर्ष की शुरुआत करना, एक स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story