डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर की ओर से विशाल बाल मेला 25 से
बीकानेर, 24 दिसंबर (हि.स.)। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर की ओर से सात दिवसीय विशाल बाल मेला 25 दिसम्बर से आयोजित किया जाएगा।
31 दिसम्बर तक चलने वाले इस बाल मेले की विस्तृत जानकारी देते हुए इंजीनियर ओमप्रकाश सोनगरा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मेले में शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर, विभिन्न प्रकार की स्टॉल, आर्ट एण्ड क्राफ्ट गैलरी, अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं, कैरियर काऊंसलिंग, सेमीनार तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
संयोजक प्राचार्य व शिक्षाविद् पिंकी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कवि सम्मेलन, फतेहसिंह, जोरावर सिंह की स्मृति में अरदास कार्यक्रम, गुरु गोविंद सिंह जयंती की स्मृति में विचार गोष्ठी, भजन एवं संगीत संध्या, विशिष्ट प्रतिभा परिचय सम्मेलन, सुंदरकाण्ड पाठ, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित होगा। प्रेस कांफ्रेंस में संयोजक डॉ. रामदयाल भाटी सहित अनेक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

