टैरिफ के खिलाफ स्वदेशी का शंखनाद: 12 जनवरी को स्वदेशी संकल्प दौड़ में दौड़ेगे व्यापारी
जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित अन्य देशों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी के बीच जयपुर का व्यापारी वर्ग स्वदेशी के संकल्प के साथ इसका जवाब देने की तैयारी में जुट गया है। जयपुर व्यापार महासंघ और राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के आह्वान पर 12 जनवरी को हवामहल से छोटी चौपड़ तक स्वदेशी संकल्प दौड़ आयोजित की जाएगी।
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित इस दौड़ में युवा, महिला उद्यमी, व्यापारी और समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। दौड़ का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को अपनाने, विदेशी निर्भरता कम करने और आत्मनिर्भर भारत का संदेश देना है।
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य सुभाष गोयल ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि टैरिफ जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर किया जाए। उन्होंने कहा कि आज देश में सुई से लेकर हवाई जहाज तक का निर्माण हो रहा है, ऐसे में आयात पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। स्वदेशी को बढ़ावा देने से स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को सुबह 7:30 बजे जयपुर के हृदय स्थल हवामहल से छोटी चौपड़ तक संकल्प दौड़ आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि जब पहले 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था तब भी भारतीय व्यापार जगत ने मजबूती से उसका सामना किया था। अब 500 प्रतिशत टैरिफ की धमकी का जवाब भी स्वदेशी से दिया जाएगा। यदि आयात-निर्यात पर निर्भरता कम होगी, तो टैरिफ का असर स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। जयपुर का व्यापारी स्वदेशी अपनाने और बेचने के संकल्प पर अडिग है। उन्होंने कहा कि जयपुर से उठने वाला यह स्वदेशी संदेश न केवल राजस्थान,बल्कि पूरे देश में आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

