जोधपुर-बिलाड़ा पैसेंजर 110 दिन आंशिक रद्द

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर-बिलाड़ा पैसेंजर 110 दिन आंशिक रद्द


जोधपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। रेल पटरियों के रखरखाव, मरम्मत एवं विभिन्न तकनीकी कार्यों के कारण जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर पैसेंजर आगामी 110 दिनों तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पीपाड़ रोड-बिलाड़ा रेलखंड पर ट्रैक लिफ्टिंग, नए रेलवे ओवरब्रिज तथा अंडरपास निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि उक्त रेलखंड पर 22 जनवरी से 11 मई तक कुल 110 दिनों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप ट्रेन संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा पैसेंजर 22 जनवरी से 11 मई तक पीपाड़ रोड-बिलाड़ा स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर पैसेंजर 23 जनवरी से 12 मई तक बिलाड़ा-पीपाड़ रोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इस अवधि में दोनों ट्रेनों का संचालन केवल जोधपुर से पीपाड़ रोड स्टेशनों के बीच ही किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story