जेएलएन मार्ग, महल और सीकर रोड होगी ट्रेफिक लाइट मुक्त
जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। शहर के जेएलएन मार्ग, महल और सीकर रोड आगामी समय में ट्रेफिक लाइट मुक्त होंगे। इस कार्य योजना पर काम करने को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण आयुुुक्त ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है। मंगलवार को जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने अभियांत्रिकी शाखा की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में जेडीसी ने अभियांत्रिकी शाखा की संरचना एवं ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा अभियांत्रिकी शाखा द्वारा किए जा रहे प्रगतिरत कार्यों, प्रमुख परियोजनाओं एवं अन्य कार्यों के बारे में जाना। उन्होंने बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए बेहतर मॉनिटरिंग के साथ तय समयावधि में परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की मंशानुरूप वर्तमान में प्रगतिरत कार्यों की गति में वृद्धि करने के निर्देश दिए। महाजन ने भविष्य में जयपुर शहर की मुख्य सड़कों जेएलएन मार्ग, महल रोड, सीकर रोड आदि को ट्रेफिक लाइट मुक्त करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

