जिला सीमाओं में फेरबदल के विरोध में धोरीमन्ना में धरना 11वें दिन भी जारी, डोटासरा–जूली बाड़मेर पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
जिला सीमाओं में फेरबदल के विरोध में धोरीमन्ना में धरना 11वें दिन भी जारी, डोटासरा–जूली बाड़मेर पहुंचे


बाड़मेर, 14 जनवरी (हि.स.)। बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं में किए गए फेरबदल के विरोध में धोरीमन्ना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी का धरना बुधवार को 11वें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बीच धरना स्थल पर डटे चौधरी के समर्थन में आयोजित जनआक्रोश रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बुधवार सुबह ट्रेन से बाड़मेर पहुंचे।

सुबह करीब छह बजे बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोटासरा और जूली का स्वागत किया। इसके बाद वे बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में जयपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री आवास में चार घंटे तक बैठक लेकर भाजपा नेताओं की “क्लास” लगाई। डोटासरा ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत कांग्रेस समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाने की बात कही गई थी, लेकिन इसमें गंभीर अनियमितताएं की जा रही हैं।

डोटासरा ने कहा कि एसआईआर को लेकर बड़े स्तर पर धांधली हो रही है और हाल ही में हजारों की संख्या में हस्ताक्षरित प्रिंटेड फॉर्म मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए दिए गए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के यहां पड़े एसीबी छापों को लेकर भी डोटासरा ने सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मालवीय पर कार्रवाई राजनीतिक दबाव के चलते की गई। वहीं सांसद बेनीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा ने कहा कि जांच एजेंसियां सरकार के अधीन हैं और यदि आरोप हैं तो निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

धरने पर बैठे 79 वर्षीय पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि जनता का है। उन्होंने कहा कि जनता के आह्वान पर वे आंदोलन में शामिल हुए हैं और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

डोटासरा और टीकाराम जूली ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ मॉर्निंग वॉक भी की। इसके बाद दोनों नेता सड़क मार्ग से धोरीमन्ना के लिए रवाना हुए, जहां जनआक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। रैली में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित प्रदेशभर से कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हो की रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 31 दिसंबर 2025 को जारी अधिसूचना के तहत बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं में बदलाव किया था। इसके तहत धोरीमन्ना और गुड़ामालानी उपखंडों को बाड़मेर से हटाकर बालोतरा जिले में शामिल किया गया, जबकि बायतू उपखंड को बालोतरा से वापस बाड़मेर में जोड़ा गया। इसी फैसले के विरोध में धोरीमन्ना में आंदोलन चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story