क्रिसमस सेलिब्रेशन में झूमें बाल कैंसर रोगी एवं कैंसर विजेता

WhatsApp Channel Join Now
क्रिसमस सेलिब्रेशन में झूमें बाल कैंसर रोगी एवं कैंसर विजेता


जयपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में बाल कैंसर रोगियों एवं कैंसर विजेताओं के लिए क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) और ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य इलाज के दौर से गुजर रहे बच्चों और कैंसर से जंग जीत चुके सर्वाइवर्स के चेहरों पर मुस्कान लाना एवं उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा। इस मौके पर अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एस सी पारीक (सेवानिवृत) ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल हुए यह सभी बच्चे फाइटर है। इनमें कुछ बच्चे कैंसर की जंग जीत चुके है और कुछ की जंग अभी जारी है। हमें इन बच्चों से सीखना चाहिए कि किस तरह जीवन में हर हाल में खुश रहे।

कार्यक्रम में सांताक्लॉज ने बच्चों को ना सिर्फ उपहार और चॉकलेट दिए बल्कि उन्हें कई तरह के गेम्स भी खिलाए। सान्ताक्लॉज ने बच्चों को हंसाते हुए उनके साथ डांस कर कुछ पल के लिये उनके दर्द, दुख, तकलीफों से दूर करते हुए उनके बीच खुशियां फैला दी। सेलिब्रेशन के दौरान बाल रोगियों की ओर से डांस, कविता और गानों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों के लिए संगीतमय कार्यक्रम, खेल गतिविधियां एवं पास-द-पार्सल जैसे मनोरंजक खेल आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सुमर कोठारी एवं प्रीयल गर्ग की ओर से बच्चों को उपहार वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर विशेष खुशी देखने को मिली।

चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी ने बताया कि क्रिसमस के दिन सभी बच्चों को सान्ताक्लॉज का इंतजार रहता है। सान्ताक्लॉज को देखते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी दिख जाती है। हमें इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का कोई भी मौका हमें नहीं छोड़ना चाहिए। ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 18 साल की आयु के 4800 से अधिक बाल कैंसर रोगियों की ख्वाहिशों को पूरा किया जा चुका है। इस मौके पर हॉस्पिटल एवं कैंसर केयर के सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story