कराटे चैंपियनशिप में जोधपुर के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन
जोधपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। सामा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वडोदरा (गुजरात) में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जोधपुर के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता वाडो-रियो कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई, जिसमें देश के 24 राज्यों से लगभग 1500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
कोच शिहान सोहनलाल ने बताया कि जोधपुर से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों ने विभिन्न आयु वर्गों में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ब्लैक बेल्ट कैटेगरी (9 वर्ष) में दक्ष चोरडिया ने काता इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं सात वर्ष की कैटेगरी में आयोमी शर्मा ने काता में ब्रॉन्ज मेडल और कुमिते में सिल्वर मेडल जीता। आठ की कैटेगरी में हिमांशी चौधरी ने काता में सिल्वर मेडल तथा कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
इसके साथ ही कार्निक पूरी गोस्वामी ने काता इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जोधपुर का गौरव बढ़ाया। इस शानदार उपलब्धि पर वाडो-रियो फेडरेशन के डायरेक्टर सेंसेई प्रभु दयाल, महासचिव शिहान सोहनलाल, अध्यक्ष सेंसेई गौरव भाटी एवं उपाध्यक्ष सेंसेई मुकेश दिवराया ने सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

