ईपीसीएच का दूसरा आर्टिफैक्ट्स गुरुवार से, देशभर से आएंगे आर्टिजंस

WhatsApp Channel Join Now
ईपीसीएच का दूसरा आर्टिफैक्ट्स गुरुवार से, देशभर से आएंगे आर्टिजंस


जोधपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट का दूसरा हैंडीक्राफ्ट डॉमेस्टिक फेयर बोरानाडा के ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) में गुरुवार को शुरू होगा। इसमें राजस्थान सहित देशभर के राज्यों के करीब पचास आर्टिजंस जोधपुर पहुंचेंगे। ये सभी आर्टिजंस वस्त्र मंत्रालय की ओर से भेजे जा रहे हैं। फेयर 19 जनवरी तक रोज सुबह 11 से रात 8 बजे तक होगा, जिसमें बी2बी और बी2सी दोनों प्रकार के विजिटर्स भाग ले सकेंगे।

ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया कि फेयर में शामिल होने के लिए उड़ीसा, यूपी, नॉर्थ ईस्ट, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली व कर्नाटक से आर्टिजंस आएंगे। इसमें जोधपुर के अलावा यूपी, बिहार, तमिलनाडु, कन्नौज, महाराष्ट्र व हरियाणा से भी एक्सपोर्टर्स जोधपुर आएंगे। फेयर में 100 से ज्यादा स्टैंड्स होंगी। ईपीसीएच के डायरेक्टर जनरल डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि इस फेयर के माध्यम से जोधपुर ही नहीं बल्कि देशभर के हैंडीक्राफ्ट से जोधपुरवासियों को रूबरू होने का मौका मिलेगा। कई सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। ईपीसीएच के सीओए सदस्य निर्मल भंडारी ने बताया कि इस पांच दिवसीय आयोजन में दूसरे दिन से लेकर पांच दिन तक अनेक आयोजन होंगे। इनमें दो दिन तक बैंड परफॉर्मेंस, एक दिन राजस्थान लोक आयोजन व एक दिन एफडीडीआई का फैशन शो होगा।

ईपीसीएच के उपाध्यक्ष सागर मेहता के अनुसार एक्सपो में एक्सेंट फर्नीचर, होम डेकोर, ज्वेलरी, मार्बल डेकोर, हाथ से बने रग्स व कार्पेट्स, एथनिक टेक्सटाइल्स, लाइटिंग, किचन एक्सेसरीज, गिफ्टवेयर और लाइफस्टाइल उत्पादों की व्यापक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story