आत्मरक्षा से आत्मविश्वास की नई उड़ान: जयपुर की छात्राओं ने सीखा सुरक्षा का मंत्र
जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के विशेष निर्देशों पर कम्यूनिटी पुलिसिंग यूनिट ने महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को समर्पित एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम जयपुर स्थित निर्वाण यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय की पॉश एक्ट की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्म-रक्षा और मानसिक रूप से मजबूत बनाना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कम्यूनिटी पुलिसिंग सुनीता मीना ने किया। उन्होंने छात्राओं को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक रूप से आत्म-रक्षा की तकनीकों से परिचित कराया। एएसपी मीना ने न केवल आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के तरीके सिखाए, बल्कि मानसिक सतर्कता के महत्व पर भी ज़ोर दिया।
उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए लाइव डेमो ने कार्यक्रम को अत्यधिक प्रभावशाली और प्रेरणादायक बना दिया। इस अवसर पर उन्होंने संदेश दिया कि आत्म-रक्षा एक कौशल नहीं, बल्कि सुरक्षा का आधार है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। आईसीसी की अध्यक्ष डॉ. ऋतु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान का मूल आधार आत्मविश्वास में निहित है। निर्वाण यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) एस.एल. गोदारा और प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) भावना देठा ने इस पहल को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया और पुलिस के इस प्रयास को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। निदेशकों, प्राचार्यों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के सहयोग से यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
सशक्त महिला ही सुरक्षित समाज की आधारशिला
विश्वविद्यालय की छात्राओं ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर और उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह सशक्त संदेश सामने आया कि सशक्त महिला ही सुरक्षित समाज की आधारशिला है। कम्युनिटी पुलिसिंग विंग और निर्वाण यूनिवर्सिटी ने भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता और सशक्तिकरण कार्यक्रमों को लगातार जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है। ताकि युवा पीढ़ी को सुरक्षा के प्रति जागरूक और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

