अमायरा मृत्यु प्रकरण: नीरजा मोदी स्कूल के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

WhatsApp Channel Join Now
अमायरा मृत्यु प्रकरण: नीरजा मोदी स्कूल के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग


जयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नीरजा मोदी स्कूल जयपुर में अध्ययनरत छात्रा अमायरा की मृत्यु के अत्यंत गंभीर,संवेदनशील एवं झकझोर देने वाले प्रकरण को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान ने गुरुवार को मानसरोवर थानाधिकारी लखन सिंह खटाना से मुलाकात कर एसीपी साउथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से स्कूल स्टाफ एवं प्रबंधन के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।

संघ ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी निरीक्षण रिपोर्ट, नोटिस के पश्चात स्कूल की मान्यता रद्द किया जाना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि यह मामला केवल आत्महत्या का नहीं, बल्कि संस्थागत लापरवाही, मानसिक उत्पीड़न, सुरक्षा मानकों के घोर उल्लंघन एवं साक्ष्य मिटाने जैसे गंभीर आपराधिक कृत्यों का परिणाम है। सीबीएसई का यह कठोर निर्णय दर्शाता है कि प्रकरण अत्यंत गंभीर और आपराधिक प्रकृति का है।

संयुक्त अभिभावक संघ के राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू के अनुसार, सीबीएसई के निष्कर्षों में सामने आया है कि छात्रा अमायरा लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना और भय के वातावरण में जीने को मजबूर थी। स्कूल की एंटी-बुलिंग, चाइल्ड प्रोटेक्शन एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं केवल कागजों तक सीमित पाई गईं। घटना के पश्चात साक्ष्य मिटाने, जांच को प्रभावित करने के प्रयास तथा सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा प्रबंधन में गंभीर चूक उजागर हुई है।

संयुक्त अभिभावक संघ ने मांग की है कि इस प्रकरण में क्लास टीचर, संबंधित सब्जेक्ट टीचर,घटना स्थल से साक्ष्य मिटाने वाले कर्मचारी, उनके सुपरवाइजर, क्लास कोऑर्डिनेटर, स्कूल प्रिंसिपल तथा नीरजा मोदी स्कूल के मालिक,प्रबंधन के विरुद्ध आत्महत्या के दुष्प्रेषण सहित भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story