अधिकारी समन्वय के साथ सरकार के कार्यक्रमों को सम्पन्न करें-डीसी

WhatsApp Channel Join Now
अधिकारी समन्वय के साथ सरकार के कार्यक्रमों को सम्पन्न करें-डीसी


धौलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। भरतपुर संभाग की आयुक्त नलिनी कठौतिया ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाए रखें। संभागीय आयुक्त शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रही थीं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की आमजन को जानकारी देकर त्वरित ढंग से कार्य कराए जाएं। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दिव्यागों को विशिष्ट दिव्यांगता पहचान प्रमाण पत्र त्वरित गति से उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा के तहत पात्र लोगों के अधिक से अधिक नाम जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया। संभागीय आयुक्त ने समीक्षा बैठक में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सिलिकोसिस नीति, कृषि, उद्योग सहित जिला परिषद की ठोस तरल कचरा प्रबंधन एवं मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियो को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये।

उन्होंने आमजन की प्राप्त प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण करवाने, संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करवाने सहित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन समय पर दिलवाने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारी को विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्यों को समय सीमा मे पूर्ण करने, महिला एवं बाल विकास के तहत आंगनबाडी केन्द्रों पर नियमित पोषाहार वितरण की मॉनिटरिंग करने व गुणवत्ता का ध्यान रखने, पीएचईडी के अधिकारी को पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाने, जल जीवन के तहत चल रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किए जा रहे कार्यक्रमों सहित राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बीच लाये जा रहे नवाचार अभियान के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करवाने का भी आश्वासन भी दिया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर कर्मवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बबली राम जाट तथा सहायक निदेशक लोक सेवाएं बंशीधर योगी सहित कृषि, शिक्षा, श्रम, रोजगार, पशुपालन, उद्योग सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

Share this story