सिवनीः शासकीय महाविद्यालय कुरई में हर्षोल्लास से मनाया गया विजय दिवस

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः शासकीय महाविद्यालय कुरई में हर्षोल्लास से मनाया गया विजय दिवस


सिवनी, 16 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई विकासखंड के शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विजय दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य बी.एस. बघेल ने समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम प्रभारी प्रो. पंकज गहरवार ने 16 दिसंबर 1971 के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य, साहस और पराक्रम के सामने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था, जो भारत के सैन्य इतिहास की एक स्वर्णिम उपलब्धि है। इस अवसर पर डॉ. नितिंका रघुवंशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में भारत की विजय के परिणामस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र बना, जिसे आज हम बांग्लादेश के नाम से जानते हैं।

विजय दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में डॉ. तीजेश्वरी पारधी के मार्गदर्शन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अलीशा खान एवं आलिया खान का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में जय हिंद”, वंदे मातरम् और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पंकज गहरवार, डॉ. नितिंका रघुवंशी, डॉ. तीजेश्वरी पारधी, रामप्रसाद डेहरिया सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजन में ज़ीनत, रूपल, माही धुर्वे, हर्षिता, हेमंत देशमुख, तौफीक शेख सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story