सिवनीः टाइगर ने खुद दी दस्तक: पेंच टाइगर रिज़र्व की इवनिंग सफारी में रोमांचक क्षण

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः टाइगर ने खुद दी दस्तक: पेंच टाइगर रिज़र्व की इवनिंग सफारी में रोमांचक क्षण


सिवनी, 12 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व में पदस्थ फ़ॉरेस्ट गार्ड भूपेन्द्र राजपूत के अनुसार शुक्रवार की बफ़र इवनिंग सफारी पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक साबित हुई। सफारी के दौरान शुरुआत में चीतल, नीलगाय और वाइल्ड डॉग तो दिखाई दिए, लेकिन टाइगर न मिलने से पर्यटक थोड़ा मायूस थे। इसके बावजूद सभी ने उम्मीद नहीं छोड़ी।

सफ़ारी समाप्त होने में लगभग 15 मिनट शेष थे, जब टीम ने उस मार्ग से लौटने का निर्णय लिया जहाँ टाइगर दिखने की संभावना अधिक होती है। थोड़ी ही दूरी आगे बढ़ने पर पहले चीतल की कॉल सुनाई दी और कुछ ही क्षण बाद टाइगर की आवाज गूँजी, जिससे सभी के चेहरों पर खुशी झलक उठी।

इसके लगभग दो मिनट बाद ही टाइगर स्वयं सड़क पर आकर पर्यटकों के बिल्कुल पास दिखाई दिया, जिसे देखकर सभी रोमांचित हो उठे।

फ़ॉरेस्ट गार्ड भूपेन्द्र राजपूत ने बताया कि यह अनुभव इस बात का प्रतीक है कि किसी भी काम में उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए—सफलता अवश्य मिलती है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story