सिवनी: टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी यात्री बस, 12 से अधिक लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
सिवनी: टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी यात्री बस, 12 से अधिक लोग घायल


सिवनी, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मंगलवार दोपहर काे जबलपुर से नागपुर जा रही बस का लखनादौन के चौथामील के पास पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 से अधिक यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार रॉयल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमएच 17 बीवाय 0909 यात्रियाें काे लेकर जबलपुर से नागपुर की ओर जा रही थी। इस दाैरान दाेपहर करीब दाे बजे लखनादौन थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर चौथा मील के पास बस का टायर फट गया जिससे बस सड़क पर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लखनादौन पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे में चालक और कंडक्टर सहित 12 लोगों से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनादौन थाना प्रभारी कीरत प्रसाद दुबे ने बताया कि बस पलटने से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है और घायलों के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story