शिवपुरी : नरवर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक की मौत, दो गंभीर घायल
शिवपुरी, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें यूरिया खाद ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरखड़पुर गांव निवासी पांच लोग नरवर ब्लॉक स्थित खाद वितरण केंद्र से अपने गांव यूरिया खाद लेकर लौट रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोगों की पहचान राजकुमार कुशवाह (22), विनीत यादव (19), केशव कुशवाह (26) और दो अन्य के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि जब वे चौदह महादेव मंदिर के पास पहुंचे, तो अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। तीन लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल नरवर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने 22 वर्षीय राजकुमार कुशवाह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल विनीत यादव और केशव कुशवाह का उपचार जारी है।
नरवर पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा

