शहडोलः कमिश्नर ने आंगनबाडी, उचित मूल्य दुकान, स्कूलों व गेहू उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण
शहडोल, 5 अप्रैल (हि.स.)। संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने शुक्रवार को शहडोल जिले के विभिन्न स्कूलों आंगनबाड़ी केन्द्रों, गेहूं उपार्जन केन्द्रों और उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत दियापीपर के उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया तथा उचित मूल्य की दुकान में नाप तौल की मशीन का निरीक्षण किया, जो बंद पायी गई।
इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को उचित मूल्य की दुकान में स्टाक की जानकारी प्रदर्शित नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि उचित मूल्य की दुकान में नाप तौल की मशीन को तत्काल ठीक कराया जाए तथा राशन दुकान में स्टाक की जानकारी भी प्रदर्शित की जाए। कमिश्नर ने भ्रमण के दौरान गोहपारू विकासखंड के ग्राम पंचायत असवारी में संचालित उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने नापतौल मशीन और स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा उचित मूल्य की दुकान की व्यवस्था सुधारने के निर्देश प्रबंधक को दिए।
क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने प्राथमिक शाला चोरमरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने स्कूल परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्दश दिए एवं मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली तथा बच्चों से किताब भी कमिश्नर ने पढवाई। कमिश्नर ने भ्रमण के दौरान गेहू उपार्जन केन्द्र सेमरा, खोहरी का भी निरीक्षण किया। तथा गेहू उर्पाजन केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने आंगनबाडी केन्द्र सरसी, प्राथमिक शाला सरसी के निरीक्षण के दौरान बच्चों को मीनू के अनुरूप् मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं आंगनवाडी केन्द्र में समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए संभागीय मुख्यालय शुक्रवार को शहडोल के शासकीय शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल में मतदान कर्मियों को दिये जा रहे द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्सों एवं मतदान कर्मियों से मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम मशीनों को चालू, बंद करने एवं माकपोल करने के बाद वास्तविक मतदान करने के लिए ईव्हीएम मशीनों को कैसे तैयार करना है, डाक मतपत्र एवं ईडीसी जारी करने की प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम या व्हीव्हीपीएटी मशीनों के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करे जिससे मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभांति से अध्ययन कर लें। मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की जिज्ञासा अथवा शंका हो तो उसका समाधान अभी कर ले।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।