विद्युत वितरण कंपनी के कार्मिकों को सातवें वेतनमान पर 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का आदेश जारी

WhatsApp Channel Join Now

- कार्मिकों को 01 जनवरी 2024 से मिलेगा 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता

भोपाल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा कंपनी में कार्यरत कार्मिकों को सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गये हैं। जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। यह जानकारी मंगलवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।

गौरतलब है कि कंपनी द्वारा नियमित कार्मिकों को 01 जुलाई 2023 से सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसमें 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए अब कुल 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान कंपनी के नियमित कार्मिकों को किया जाएगा।

महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ 1 अक्टूबर 2024 (भुगतान माह नवंबर 2024) से किया जाएगा वहीं 01 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 तक की एरियर राशि का भुगतान चार सामान किस्तों में किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story