राजगढ़ःसांप की दहशत से गर्भवती महिला की मौत

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःसांप की दहशत से गर्भवती महिला की मौत


राजगढ़ःसांप की दहशत से गर्भवती महिला की मौत


राजगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बख्तारपुरा में रहने वाली 35 वर्षीय गर्भवती महिला की सोमवार अलसुबह सांप की दहशत से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम बख्तारपुरा निवासी केशरबाई (35)पत्नी जितेन्द्र तंवर की सांप की दहशत से मौत हो गई। बताया गया है कि गर्भवती महिला कमरे में सो रही थी, तभी उसके शरीर पर से सांप रैंगता हुआ निकला जिसकी दहशत से उसकी मौत हो गई, उसके शरीर पर सांप के काटने के निशान नहीं पाए गए हैं। वहीं मृतिका आठ माह की गर्भवती बताई गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story