राजगढ़ःसगाई के बाद युवती से जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःसगाई के बाद युवती से जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 3 जून (हि.स.)। कालीपीठ थाना पुलिस टीम मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सगाई के बाद एक साल तक जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपित को राजगढ़ से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार कालीपीठ निवासी वर्तमान में 18 साल 5 माह वर्षीय युवती ने बताया कि तीन साल पहले उसकी सगाई ग्राम बांईहेडा थाना खुजनेर के युवक से हुई थी। सगाई के बाद आरोपित उसके घर आता और अकेला पाकर जबरन गलत काम करता, विरोध करने पर वह परिजनों को जान से खत्म करने की धमकी देता था। पीड़ित ने बताया कि उसने धमकाते हुए 2 जून 2024 से 25 मई 2025 तक गलत काम किया। बदनामी और भय के चलते यह बात किसी को बता नही सकी। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 333, 351(3), 64, 64(2)एम बीएनएस, 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया और तात्कालिक कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को राजगढ़ से गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story