राजगढ़ःमंदिरों की दानपेटियां तोड़कर नकदी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
राजगढ़,12 सितम्बर (हि.स.)। राजगढ़ जिले के कुरावर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में मंदिरों की दानपेटी का ताला तोड़कर राशि चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक अपचारी बालक शामिल है वहीं मामले दो आरोपित फरार बताए गए है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो लाख दस हजार रुपए नकद जब्त किए है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने गुरुवार को कुरावर के कांकरियामीना गांव स्थित मंदिर पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 4 जुलाई 2023 की रात को कुरावर के ग्राम कांकरियामीना स्थित मंदिर से अज्ञात बदमाश तीन दानपेटियों का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए थे वहीं 19-20 जुलाई को सवासी बड़ली माता मंदिर से अज्ञात बदमाश दानपेटी तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए थे। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज और फिंगरप्रिंट के आधार पर अज्ञात चोरों का रुटमैप तैयार किया और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मंदिर चोरी के सरगना विशाल पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी खाईखेड़ा जिला सीहोर व उसके तीन साथीगण को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा साथ ही बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण भेजा गया। आरोपितों के कब्जे से दो लाख दस हजार नकदी जब्त की गई है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी एसएस.चैहान, एसआई जगदीश गोयल, अभयसिंह, प्रआर.दीपक यादव, सुनील, धर्मेन्द्र और तकनीकी सहायता में एसआई जितेन्द्र अजनारे, प्रआर.कुलदीप, पवन, अशोक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।