राजगढ़ःपान की दुकान से सामान चोरी करने वाले आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःपान की दुकान से सामान चोरी करने वाले आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़,15 अक्टूबर(हि.स.)। सुठालिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन दिन पहले बसस्टैण्ड स्थित पान की दुकान से पान मसाला पैकेट सहित अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया और साथ ही उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों को रिमांड पर लिया है वहीं अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने मंगलवार को बताया कि 12 अक्टूबर को जितेन्द्र (30) पुत्र कमलसिंह राजपूत निवासी परलापुरा सुठालिया ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश बसस्टेण्ड स्थित पान की दुकान से लोहे की चद्दर तोड़कर पान मसाला के पैकेट सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदेही लक्की पुत्र मोहन विश्वकर्मा को पकड़ा, जिसने पूछताछ पर चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुए खरीददार का नाम उजागर किया। पुलिस ने निशानदेही पर खरीददार अजय पुत्र मांगीलाल केवट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पूर्व में भी आरोपितों के खिलाफ मारपीट के अन्य अपराध पंजीबद्व है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story