राजगढ़ःनेताजी सुभाषचंद बोस की पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया नमन,लगाए नारे

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःनेताजी सुभाषचंद बोस की पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया नमन,लगाए नारे


राजगढ़,18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि मनाई और गुना बाइपास स्थित नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और नेताजी अमर रहे के नारे लगाए।

इस अवसर भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर इंदौर नगरनिगम के पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा, किसान मोर्चा के इंदरसिंह लववंशी, पार्षद विष्णू साहू, हेमलता शर्मा, गोपाल जाटव, रवि बड़ोने, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजू यादव, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गिरराज लववंशी, गोपाल बादशाह, दिलीप भार्गव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें से भी अन्‍य कई प्रमुख लोगों ने नेताजी को लेकर अपने विचार व्‍यक्‍त किए ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story