राजगढ़ःनाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़, 6 अगस्त (हि.स.)। तलेन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक सप्ताह पूर्व नाबालिग किशोरी का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को ग्राम उंडई थाना शुजालपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया।
थानाप्रभारी रामवीरसिंह परिहार ने मंगलवार को बताया कि 2 अगस्त को नाबालिग किशोरी के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम उंडई थाना शुजालपुर में दबिश देकर आरोपित रिंकू (30)पुत्र रामचरण जाटव निवासी बमौरी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से पीड़ित को मुक्त कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धारा 87, 64(2)(ड) बीएनएस, 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत इजाफा किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रामवीरसिंह परिहार, एसआई बनेसिंह भिलाला, एएसआई प्रदीप शर्मा, आर.संजय और महिला आर.पूजा सिसोदिया सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।